व्याख्यान गोष्ठी

 

इस वेबपेज की सामग्री जल्द उपलब्ध होगी |

 

 

आद्यशङ्कराचार्य जयन्ती की पूर्व संध्या पर दिनांक 19 अप्रैल, 2018 को संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ के सन्तगाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में भजगोविन्द नृत्य नाटिका तथा संस्कृत नाटक श्री शंङ्करदिग्विजयम् का मन्चन कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नीलकण्ठ तिवारी माननीय राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। भजगोविन्द नृत्य नाटिका का मन्चन श्रीमती आरती नातू, लखनऊ तथा संस्कृत नाटक श्री शंङ्करदिग्विजयम् डॉ़० देवेन्द्र कुमार पाठक, भोपाल के निर्देशन में मन्चन किया गया। /p>

बुद्ध जयन्ती के अवसर पर पालि/प्राकृत विषय से सम्बन्धित व्याख्यान कराये जाते हैं। संस्थान द्वारा पालि/प्राकृत विषय के विद्वानों से परामर्शों उपरान्त विषय का निर्धारण किया जाता है तथा निर्धारित विषय के विशेषज्ञ विद्वानों को आमंत्रित कर व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।

गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिनांक 26 जुलाई, 2018 को प्रदेश के वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत्त संस्कृत अध्यापकों को आमंत्रित कर संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ के सन्तगाडगे जी माहाराज प्रेक्षागृह में सम्मानित किया गया था। संवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के समस्त जनपदों से लगभग 200 सेवानिवृत्त संस्कत शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार मिश्र, विणापाणि संस्कृत समिति, भोपाल के निर्देशन में 16 संस्कारों पर आधारित संस्कृत नाटक का मन्चन किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेन्द्र सिंह माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।

संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण जनपदों में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये, जिसमें श्रुतलेख, संस्कृत गायन, निबन्ध, संस्कृत सम्भाषण, श्लोक वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा झाकियाँ निकाली गयीं।

धनवन्तरि जयन्ती के अवसर पर आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथ पद्धति से सम्बन्धित विद्वानों को अमंत्रित किया जाता है। विद्वत् संगोष्ठि के माध्यम से रोगों के उत्पन्न होने का कारण एवं समाधान आयुर्वेद के माध्यम से अवगत कराया जाता है। संस्थान द्वारा धन्वन्तरि जयन्ती दिनांक 5 नवम्बर 2018 को मनायी जायेगी।

कालिदास जयन्ती समारोह कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को मनायी जाती है, तद्नुसार कालीदास जयन्ती समारोह दिनांक 19 नवम्बर 2018 को मनायी जायेगी। इस अवसर पर संस्कृत कवि सम्मेलन / महाकवि कालिदास द्वारा लिखित कृतियों के आधार पर व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।

 

इस वेबपेज की सामग्री जल्द उपलब्ध होगी |